कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप को चेतावनी दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका कनाडा पर अनुचित टैरिफ लागू करता है तो कनाडा की ओर से तत्काल और बेहद सख्त प्रतिक्रिया दी जाएगी। यह चेतावनी कनाडा-यूएस व्यापार तनाव के बीच आई है, जिसे लेकर हालात और गंभीर हो रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आने वाली अवैध दवाओं के अमेरिका में प्रवाह की बार-बार आलोचना की है। उन्होंने घोषणा की है कि 4 मार्च से दोनों देशों पर टैरिफ लगाए जाएंगे। ट्रंप का कहना है कि अगर यह समस्या नहीं रोकी गई, तो प्रस्तावित टैरिफ समयानुसार लागू किए जाएंगे।
(मरुधरा प्राइम न्यूज) कनाडा एजेंसी:-