बद्दी, 5 फरवरी – हिमुडा और अन्य विभागों द्वारा परवाणू में चलाई जा रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम के बीच कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने बुधवार को परवाणू का दौरा किया। उनके दौरे ने झुग्गीवासियों और रेहड़ी-खोखा व्यापारियों को बड़ी राहत दी। अतिक्रमण विरोधी मुहिम के चलते जिन लोगों को उजड़ने का डर था, उन्हें विधायक ने आश्वस्त किया कि उन्हें उजड़ने नहीं दिया जाएगा।
विधायक सुल्तानपुरी ने सबसे पहले सेक्टर 2 के कम्युनिटी सेंटर में झुग्गीवासियों से मुलाकात की। पार्षदों और अन्य स्थानीय नेताओं ने विधायक को अपने क्षेत्र की समस्याएं बताईं। इस दौरान, विधायक ने कहा कि जो प्रस्ताव झुग्गीधारकों ने दिया है, वह जल्द ही पूरा किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि झुग्गीवासियों के बिजली और पानी के कनेक्शन को तुरंत रिस्टोर किया जाए।
विधायक ने परवाणू की रेहड़ी खोखा मार्किट का भी दौरा किया। उन्होंने रेहड़ी-खोखा व्यापारियों से उनकी समस्याएं सुनी और रेहड़ी मार्किट में पक्के बूथों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की विधायक निधि रिलीज की। विधायक ने यह सुनिश्चित किया कि रेहड़ी व्यापारियों की आजीविका से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और उनका काम जारी रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा, पार्षद सुखविंदर सिंह मंगा, कांग्रेस नेता वीरेंद्र शर्मा ‘गूगलू’, युवा नेता विशाल कश्यप और सरकारी अधिकारी भी उपस्थित रहे।