अलवर के सिविल लाइन अंदर वाली गली में पड़ा कचरे का ढेर काफी समय से यहां सफाई नहीं हुई लोगों से बात की गई बताया गया पहले यहां साफ सफाई रहती थी लेकिन बहुत टाइम से यहां कोई साफ सफाई नहीं हो रही है सुबह सफाई कर्मचारी आते हैं लेकिन खाना पूर्ति करचले जाते हैं लोगों ने बताया कि अगर कोई काम के लिए बोल दिया जाए तो उल्टा उन्हें पर चिल्ला जाते हैं जबकि ठेकेदारों से बोला गया तो कोई भी सुनवाई नहीं हुई नगर निगम के अधिकारी भी अनसुना कर देते हैं कचरे से इतनी दुर्गंध आती है की आसपास की दुकानदार भी परेशान है यह कचरा बीमारी के घर बन चुका है शाम होते ही इस गली में अ सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है रात को लोग यहां दारू पीने आते हैं जब एक दुकान के मालिक ने उन्हें मना किया तो मालिक कोई धमकाने लगे जब मीडिया द्वारा सत्य की जांच की तो यह सही पाया गया
ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार यादव