ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट होने पर जेब्रा क्रॉसिंग से पहले लाइन पर वाहन रोकना होता है। यह नियम दुनिया भर में चलता हो लेकिन अलवर में वाहन चालक लाइन और जेब्रा क्रॉसिंग तो छोड़िए सर्किल के बीच तक जाने के लिए आतुर रहते हैं और साथ ही लेफ्ट साइड में मुड़ने वाली लेन को भी पूरा बाधित कर देते हैं। इसी बीच अलवर ट्रैफिक पुलिस मूक दर्शक बने अपने बूथ पर बैठे रहते हैं। क्या ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी सिर्फ चालान काटने तक सीमित होती है? क्या उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती कि इस नियम की सही पालना कराई जाए? जनता को भी समझना चाहिए और रेड लाइट पर वाहन जेब्रा क्रॉसिंग से पहले वाली लाइन पर ही रोकना चाहिए!
मरुधर प्राइम न्यूज़ जिला हेड जितेंद्र कुमार यादव