अलवर में महिला सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम के पास एक नई टीम का गठन किया गया है। यह टीम, जो ‘कालिका यूनिट’ के नाम से जानी जाएगी, महिलाओं को रात के समय सुरक्षा प्रदान करेगी। महिलाएं अगर कभी असुरक्षित महसूस करें या उन्हें खतरा हो, तो वे अपने मोबाइल से राजकोप ऐप पर ‘नीड हेल्प’ ऑप्शन का उपयोग करके पुलिस को सूचना दे सकेंगी। इस ऐप के माध्यम से शिकायत जयपुर कंट्रोल रूम तक पहुंचेगी, और कालिका यूनिट तुरंत शिकायतकर्ता की लोकेशन पर पहुंचकर सहायता प्रदान करेगी।
इसमें कुल 20 महिला कांस्टेबल शामिल होंगी, जिनके पास स्कूटी होगी। सोमवार को अलवर एसपी संजीव नेन शाहिद और अन्य अधिकारियों ने कालिका यूनिट का शुभारंभ किया। यह कदम महिलाओं को रात के समय बिना डर के यात्रा करने की सुरक्षा प्रदान करेगा।
इसके अलावा, तिजारा नगर परिषद क्षेत्र में सड़क की खस्ता हालत को लेकर स्थानीय नागरिकों ने शिकायतें दर्ज करवाई हैं। सिनियर सेकेंडरी स्कूल से कृषि उपज मंडी समिति जाने वाली सड़क पर गंदा पानी भरा रहता है, जिससे वाहनों और पैदल यात्रियों को परेशानी होती है। नगर परिषद ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया है, और इसके कारण महिलाएं भी गंदे पानी में गिर चुकी हैं।
स्थानीय लोग इस स्थिति से परेशान हैं और नगर परिषद से बेहतर सुविधाओं की उम्मीद कर रहे हैं।
ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार यादव