अलवर। भारतीय सेना की ओर से अलवर के केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 के खेल मैदान में ‘KNOW YOUR ARMY MELA’ की थीम पर सैन्य मेला आयोजित हुआ। यहाँ सैन्य उत्कृष्टता और अलवर में संवादात्मक अनुभवों का प्रदर्शन गया। सेना द्वारा टैंक, हथियार आदि का प्रदर्शन किया, कुछ सेल्फी पॉइंट्स भी बनाएं और एसएसबी द्वारा डॉग शॉ व रानी लक्ष्मी बाई मार्शल आर्टस एकेडमी द्वारा सेल्फ डिफेंस के टेक्निक्स व लाठी प्रदर्शन भी किया गया। मेले का उद्देश्य भारतीय सेना की भूमिका, जिम्मेदारियों और राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है और युवाओं को देश की कुलीन सेवाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। आयोजन के माध्यम से राष्ट्र की सेवा में बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान, अद्वितीय साहस और समर्पण को एक श्रद्धांजलि दी गई ।
कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अलवर जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला, अलवर जिला पुलिस अधीक्षक संजीव सैन, मेजर जनरल दिगेंद्र प्रताप सिंह, कमांडिंग ऑफिसर राज सिंह दुहन (सेना मेडल), रिटायर्ड करनल राजकुमार नेहरा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित अभिभावक मौजूद रहे ।
ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार यादव जिला अलवर मरुधर प्राइम न्यूज़