थाना नालागढ़ की पुलिस चौकी दभोटा के तहत क्षेत्र में गश्त व माइनिंग चैकिंग के दौरान बोदला पुल से होकर पंजाब की तरफ जाने वाले एक टिप्पर रात्री में रोक कर चैक करने पर ग्रैवल भरा पाया गया। पुलिस ने पकड़े गए टिप्पर चालक से मौके पर इस संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा लेकिन वह किसी भी तरह के दस्तावेज वहां दिखा नहीं सका। इस पर उपरोक्त चालक के खिलाफ रात्रि के समय अवैध माइनिंग खनन करके खनिज सम्पदा की चोरी करने और खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए व्यक्ति पर नियमों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं एक अन्य मामले में बद्दी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना नालागढ़ के तहत चिकनी खड्ड घनसोत से एक ट्रैक्टर नंबर एचपी12डी-8235 और पुलिस थाना मानपुरा के तहत अक्कांवाली से एक ट्रैक्टर नंबर पीबी12एएच-1409 को अवैध माईनिंग मैटिरियल ग्रेवल ले जाते पकड़ा, जो उपरोक्त मैटीरियल के बारे में कागज नहीं दिखा पाया। इस पर उपरोक्त वाहनों का माईनिंग एक्ट के तहत चालान करने के बाद एनजीटी को भी नियमानुसार कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
बद्दी 22 जनवरी सतीश जैन