कोटा : कोटा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की। कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में गठित टीम ने 20 जनवरी को शाकिब उर्फ मोडल (23), निवासी आदर्श नगर बंजारा कॉलोनी, किशोरपुरा थाना क्षेत्र, को एक अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।
अभियान की अगुवाई विज्ञाननगर थाना अधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने की। अभियुक्त के खिलाफ विज्ञाननगर थाने में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और गहन जांच जारी है।
पुलिस टीम के मुख्य सदस्यों में आरिफ मोहम्मद, इमरान, सुभाष, मुनिराम, रामकुंवार, और वेदवीर शामिल रहे। इस कार्रवाई को अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।