चूरू, 6 फरवरी – राजगढ़ थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। चूरू एसपी जय यादव के निर्देशन में सतपाल विश्नोई (प्रभारी AGTF) के सहयोग से थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
टीम को 6 फरवरी की रात सूचना मिली कि राजगढ़ कस्बे में एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने दबिश देकर रखमान उर्फ रूस्तम (32 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 33, राजगढ़, चूरू को एक देशी कट्टे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज:
गिरफ्तार आरोपी शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में AGTF टीम के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।