भेरगांव भी इससे अलग नहीं है। बीटीआर के ईएम संजीत ताती की पहल पर हातीगढ़ चाय बागान में दिनभर चलने वाले कार्यक्रमों के साथ मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर राज्यस्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसकी पहल ईएम संजीत ताती ने की है।
प्रतियोगिता दो श्रेणियों में होगी:
“क” श्रेणी: 7 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए
“ख” श्रेणी: 12 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों के लिए
पुरस्कार राशि: विजेताओं को ₹15,000 से लेकर ₹1,00,000 तक का पुरस्कार दिया जाएगा।
ईएम संजीत ताती ने सभी चित्रकारों को इस चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया है।
रिपोर्टर: इंद्रजीत मंडल