आज दिनांक 27/1/2025 को लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के में जाकर बैंकोंयो की योजनाओं के बारे में जानकारी दी कठूमर ब्लॉक की फील्ड ऑफिसर प्रिया चौधरी ने बताया जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सुकन्या समृद्धि योजना अटल पेंशन योजना कृषि कार्ड आदि योजनाओं के बारे में दी विस्तार से जानकारी दी और लालचंद मीणा DEO ने बताया कि फ्रॉड से बचने के नऐ-नऐ तरीकेआदि के बारे में दी विस्तार से जानकारी दी उस कैंप में लगभग 100 / 125 ग्रामीण लोग उपस्थित रहे उसमें उपस्थित लोग कठूमर ब्लॉक की प्रिया चौधरी ,DEO लालचंद मीणा, जयराम प्रजापत मंच स्टाफ , भवानी देवी अधिकार सखी,
सरोज देवी , वीरवती देवी पुष्पा देवी, रामादेवी, सविता देवी ,कमलेश देवीआदि ग्रामीण लोगों उपस्थित रहे
ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार यादव जिला अलवर मरुधर प्राइमन्यूज़