राजस्थान पुलिस अब आदतन अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए विशेष कदम उठा रही है। प्रदेश में पहली बार जयपुर वेस्ट पुलिस ने एक नई पहल की है, जिसके तहत “हिस्ट्रीशीट-हार्डकोर मॉनिटरिंग सेल” का गठन किया जाएगा। यह मॉनिटरिंग सेल आदतन अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों पर विशेष नजर रखेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस सेल का मुख्य उद्देश्य जयपुर वेस्ट क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाना और अपराधियों की गतिविधियों को ट्रैक करना होगा। सेल में पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम बनाई जाएगी, जो तकनीकी साधनों और गुप्तचर नेटवर्क के जरिए अपराधियों पर निगरानी रखेगी। जयपुर वेस्ट के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यह कदम अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने और अपराध दर को कम करने के लिए उठाया गया है। इस मॉनिटरिंग सेल में सभी महत्वपूर्ण जानकारी डिजिटल रूप में संरक्षित की जाएगी, जिससे अपराधियों की गतिविधियों का तुरंत पता लगाया जा सके। हिस्ट्रीशीट-हार्डकोर मॉनिटरिंग सेल के जरिए पुलिस उन अपराधियों पर फोकस करेगी जो बार-बार अपराध में लिप्त रहते हैं। इसके तहत संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर 24×7 निगरानी रखी जाएगी। यह सेल यह सुनिश्चित करेगी कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और वे कानून के शिकंजे से बच न सकें। इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों में भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। उनका मानना है कि इससे इलाके में कानून व्यवस्था बेहतर होगी और अपराधियों में पुलिस का डर पैदा होगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सेल न केवल अपराधियों पर नजर रखेगी, बल्कि जनता के बीच सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस मॉडल को अन्य जिलों में भी लागू किया जा सकता है यदि जयपुर वेस्ट में यह सफल साबित होता है। यह पहल जयपुर पुलिस की आधुनिक तकनीकों और बेहतर निगरानी प्रणालियों के उपयोग का एक उदाहरण है, जो राज्य में अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ सकती है।
आदतन अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर: जयपुर वेस्ट में बनेगी मॉनिटरिंग सेल
Releated Posts
गिरी में वीर शिरोमणि राव कुपाजी राठौड़ की मूर्ति अनावरण हुआ
ब्यावर जिला गिरी वीर शिरोमणि राव कुपा जी राठौड की गौरवशाली स्मृति में उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष…
वीर शिरोमणि राव कुपाजी राठौड़ की मूर्ति अनावरण 19 मार्च को
ब्यावर जिला गिरी वीर शिरोमणि राव कुपा जी राठौड की गौरवशाली स्मृति में उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष…
65 लाख रूपये से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक कंटेनर सहित दो गिरफ्तारः
सुश्री गीता रानी थानाधिकारी पुलिस थाना छापर के नेतृत्व में 16 मार्च को नाकाबन्दी मेघा हाईवे रणधीसर चौकी…
ट्रेक्टर से टक्कर मार कर हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तारः
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि पुलिस थाना हमीरवास पर 2 मार्च को पिड़ित बलवान जाट निवासी…