शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह रुक कर लोगों द्वारा लिया गया बाबा का आशीर्वाद
हाउसिंग बोर्ड बद्दी स्थित साईं मंदिर कमेटी की ओर से वीरवार को 18बा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर काकड़ आरती के बाद बाबा को मंगल स्नान करवाया गया, स्नान के बाद सैकड़ो भक्तों की मौजूदगी में बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर बाबा को फल फूल दूध व मिष्ठान आदि का छप्पन,56 , भोग लगाया गया। साथ ही विधिवत पूजा अर्चना की गई। वीरवार 10,30 बजे बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। 4 प्रकार की अलग-अलग झांकियां के साथ साईं मंदिर से होते हुए ईएसआई हॉस्पिटल , बसंती बाग, बद्दी मुख्य बाजार, पुरानी सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर से चक्का रोड़ होते हुए वापस साईं मंदिर पहुंची। इस दौरान साईं बाबा के भजनों जयकरों से पूरे बद्दी शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभा यात्रा के दौरान दोपहर बाद से भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें साईं भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। साईं मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर पिछले 17 वर्षों से लगातार साईं मंदिर कमेटी हाउसिंग बोर्ड फेस 2 बद्दी द्वारा स्थापना दिवस के मौके पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। शोभा यात्रा में साईं मंदिर कमेटी के सदस्य सुभाष गर्ग, राजेश मित्तल, डॉ मुकेश मल्होत्रा, मदन गर्ग, हरीश भूटानी, राजेंद्र मित्तल, रमेश धवन, संजय धीमान, अरुण सेठी, पूनम धवन,बीना शर्मा, गीता देवी, मीनू देवी, मधु देवी, नीरू शर्मा, नीलम,सुनीता देवी, कांता देवी,लता शर्मा, सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।