इंदौर शहर के दामोदर नगर में आज दामोदर नगर सांई सेवा समिति और नगर के निवासियों द्वारा 25 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही सांई पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, जिनमें पुरुष, महिलाएं, बच्चे, युवा, और बुजुर्ग शामिल थे। यात्रा श्री सांईं बाबा के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक बनकर दामोदर नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुज़री। यात्रा का प्रारंभ श्री सांईं मंदिर, सब्जी मंडी चौराहे से हुआ और यह रामानंद नगर, राज नगर, नंदन नगर होते हुए पुनः दामोदर नगर सब्जी मंडी चौराहे पर समापन हुआ। यात्रा का स्वागत नगरवासियों ने जगह-जगह मंच लगाकर किया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के साथ भंडारे का आयोजन भी किया गया। यात्रा के समापन के बाद सांई आरती का आयोजन भी हुआ। इस भव्य आयोजन का संस्थापक स्वर्गीय श्री छन्नू लाल जी पटेल थे, और इसे श्री सांई सेवा समिति एवं कान्हा मित्र मंडल द्वारा बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया।
इंदौर के दामोदर नगर में निकाली सांई पालकी यात्रा | मरूधरा प्राइम न्यूज़
Releated Posts
नए साल में योगी, फडणवीस और हेमंत बिस्वा की बढ़ेगी लोकप्रियता – ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी
देहरादून: ज्योतिष महाकुंभ में प्रख्यात ज्योतिषाचार्य केए दुबे पद्मेश ने ज्योतिष गणना के आधार पर भविष्यवाणी की कि…