उत्कर्ष कोचिंग सेंटर: छात्रों के बेहोश होने की घटना पर जांच रिपोर्ट जारी
जयपुर समाचार: गोपालपुरा बाईपास स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में 15 दिसंबर को हुई छात्रों के अचानक बेहोश होने की घटना की जांच रिपोर्ट नगर निगम ग्रेटर की छह सदस्यीय कमेटी ने पेश कर दी है। कमेटी की रिपोर्ट में घटना के पीछे कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि कोचिंग सेंटर के परिसर और आसपास के सीवरेज सिस्टम में कोई समस्या नहीं पाई गई। सभी सीवर चेंबर्स और लाइनें सही स्थिति में थीं। घटना भवन की दूसरी मंजिल पर हुई, जहां सीवरेज से संबंधित कोई समस्या नहीं थी और न ही किसी प्रकार की गंध थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में भी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली। घटनास्थल पर मौजूद कमरे में किसी प्रकार का इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट या उपकरणों के फूंकने के प्रमाण भी नहीं मिले। भूखंड स्वामी के पास नगर निगम द्वारा जारी फायर एनओसी है, और कोचिंग सेंटर में फायर फाइटिंग उपकरण भी लगे हुए हैं। जांच में फायर सुरक्षा से संबंधित कोई कमी नहीं पाई गई। जांच के लिए बनाई गई छह सदस्यीय कमेटी में अधिशाषी अभियंता संदीप माथुर, सहायक नगर नियोजक सीमा माथुर, राजस्व अधिकारी सुनील बैरवा, सहायक अग्निशमन अधिकारी देवांग यादव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश कुमार और सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक नेहा मंडावरिया शामिल थे। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में घटना के स्पष्ट कारणों का अभाव स्वीकार किया है। हालांकि, कोचिंग सेंटर की सुरक्षा व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया गया है।
उत्कर्ष कोचिंग सेंटर: छात्रों के बेहोश होने पर जांच रिपोर्ट जारी
Releated Posts
“परीक्षा पे चर्चा 2025”: महवा दौसा में छात्रों को किया गया जागरूक
महवा, दौसा — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वार्षिक संवादात्मक कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा” के आठवें संस्करण को लेकर…
यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल ने “जशन-ए-उड़ान” प्रतिभा खोज महोत्सव का किया भव्य आयोजन
यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल ने हिल व्यू अपार्टमेंट्स सोसाइटी, झाड़माजरी (बद्दी) के सहयोग से “जशन-ए-उड़ान” नामक प्रतिभा खोज महोत्सव…
स्कूल मालिक से 50 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तारः
जयपुर की साइबर थाना पुलिस ने चित्रकूट स्थित एक स्कूल के मालिक को फिरौती के लिए धमकी देने…
आज आठवां संस्करण में “परीक्षा पे चर्चा” विशेष कार्यक्रम की तैयारियां
गंगापुर ग्रामीण। उपखंड क्षेत्र के शयारोली गांव के निजी ज्योति बाल प्राथमिक विद्यालय में “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम…