नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) सम्बद्ध इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में संपन हो गया समापन समारोह में उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री गणेश जोशी वशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक पत्रकारिता के स्वरूप में काफी बदलाव आया है। उत्तराखंड राज्य के निर्माण पत्रकारों के सहयोग को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने हमारे सम्मुख जो भी पत्रकारों की पीड़ा अथवा उनके हितों की बात सामने आई है मै उससे आपका वकील बनकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा। आपकी जो पत्रकार एक्ट की मांग है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरह यूसीसी बनाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना उसी तरह उत्तराखंड में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाएगा।उन्होंने कहा पत्रकार समाज का आईना है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ सरकार को उनकी कमियों से भी अवगत कराते हैं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अगला सम्मेलन मसूरी में आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया।
एन,यू जे आई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज बिहारी ने कहा कि उत्तराखंड में क्षेत्रीय पत्रकारिता का बड़ा महत्व रहा। प्रदेश बनने और हिंदी के विस्तार के लिए उनका बड़ा योगदान रहा। सरकारी नीतियों के चलते यूं अख़बारों को चलाना मुश्किल हो गया। आज के दौर में चैनल बहुत हो गए। कुछ लोगों ने गलत तरीके से अख़बार निकाला जिसके चलते सरकार को नीतियां बनानी पड़ी,लेकिन इनमें उन अख़बार
उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत मिली है कि उत्तराखंड में छोटे अख़बारों व चैनलों को विज्ञापन देने में भेदभाव किया जाता है। मेरी प्रदेश सरकार से मांग है कि मीडिया को मिलने वाले विज्ञापनों में फैला सरकारी भ्रष्टाचार रोकने पर भी ध्यान दे। छोटे अख़बार व छोटे चैनलों की आर्थिकी स्थिति को देखते हुए उनकी सहायता की जाए। पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर बाकी राज्यो के लिए उत्तराखंड यूसीसी की तरह ही एक उदाहरण पेश करे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने कहा लघु एवं मझोले अखबार मालिकों के साथ खड़ा है। सरकार की ग़लत नीतियों के चलते अधिकांश अखबार बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। एनयूजे,आई लघु एवं मझोले अखबार को बचाने के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार है।
राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप तिवारी ने पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया कोंसिल , पत्रकार पेंशन योजना जैसे कई मुद्दे केबिनेट मंत्री के समक्ष उठाए। लघु व मझौले पत्रकारों का ध्यान रखते हुए मंच से उन्होंने सरकार से आह्वान करते हुए कहा कि आप बड़े अखबारों को विज्ञापन देते है जिनके पास अथाह पैसा है लेकिन छोटे अख़बारों के पास आजीविका चलने के लिए भी पैसा नहीं उनका भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में पत्रकारों को रेलवे पास मिलता था, लेकिन हमारी वह सुविधा भी हटा दी गई। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जो भी इस मंच से पत्रकारों के हितों की बात उठाई गई उस पर सरकार गंभीरता से विचार करे और उन्हें लागू करे।
तिवारी के अनुसार केंद्र व राज्य सरकारों को पत्रकार सुरक्षा कानून, वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट की बहाली, मीडिया काउंसिल का गठन, मीडिया कमीशन का गठन, नेशनल रजिस्ट्रार फॉर जर्नलिस्ट्स, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को आर्थिक सहायता, डिजिटल मीडिया के लिए नियम, सभी राज्यों में एक्रीडेशन कमेटियों का गठन, मीडिया संस्थानों में कर्मचारियों की छंटनी का विरोध, उचित वेतन, काम का समय तय हो, पत्रकारों को पेंशन, पूरे देश में पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा, सभी राज्यों में बस यात्रा की सुविधा, रेलवे यात्रा में 50 फीसदी रियायत की बहाली को लेकर गंभीर होना चाहिए इस अधिवेशन में एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पारित किये गये । मौके पर एनयूजे आई से जुड़े महिला पत्रकारों सुलेखा शर्मा, कनुप्रिया, समपा डे, रीना राणा, राखी खसोला, सुषमा सक्सेना, भरणी गोस्वामी, मीनाक्षी वर्मा, इंद्राणी सरकार, बबीता चौहान, दीपशिखा एवं हरिद्वार से प्रतिभा वर्मा, कुमकुम शर्मा, नीलम सैनी, मंजू नेगी सहित अन्य को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन संयोजक धर्मेंद्र चौधरी ने किया। मचांसीन अतिथियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी, महासचिव प्रदीप तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डेय, प्रदेश महासचिव डॉ नवीन जोशी, मुख्य संयोजक एवं हरिद्वार जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवा, रणेश राणा, विमलेश शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद गोस्वामी, दधिबल यादव, पूर्व रा. उपाध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रसन्ना मोहंती, संयोजक रामचंद्र कन्नोजिया, जिला महासचिव डॉ शिवा अग्रवाल, बालकृष्ण शास्त्री, प्रदीप गर्ग, नरेश शर्मा, सुनील पाल एवं लव शर्मा, संतोष कुमार, विकास झा, गणेश वैध, एम.एस. नवाज, काशीराम सैनी, नीतिन राणा, शिव कुमार शर्मा, मुकेश वर्मा, संदीप रावत, राव रियासत पुंडीर, पुलकित शुक्ला, दिनेश भारद्वाज, सचिन सैनी, मयूर सैनी, आशीष मिश्रा, रंजनीकांत शुक्ला, नरेश गुप्ता, अमित गुप्ता, विवेक शर्मा, सहित 22 राज्यों के लगभग दौ सो पत्रकार उपस्थित रहे अधिवेशन का समापन गंगा नदी के पावन तट पर भजन संध्या व गंगा आरती का भी आयोजन किया गया।
मरुधरा प्राइम न्यूज बद्दी सतीश जैन