• Home
  • Madhya Pradesh
  • एमपी में शीतलहर का कहर, 12 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना

एमपी में शीतलहर का कहर, 12 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना

भोपाल : मध्य प्रदेश में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आज सुबह से ही इन इलाकों में तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिन तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।

ग्वालियर और चंबल के इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। ठंडी हवाओं के कारण लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह ठंड उत्तर भारत से आ रही शीत लहर का असर है, जो मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में महसूस की जा रही है।

इसके अलावा, 12 जनवरी को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। बारिश के कारण ठंड और बढ़ने की आशंका है। किसानों के लिए यह बारिश चिंता का कारण बन सकती है, क्योंकि इससे फसलों को नुकसान होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव के उपाय करने को कहा गया है। ठंड के कारण अस्पतालों में भी सर्दी-जुकाम और ठंड लगने के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रशासन ने जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटने और रैनबसेरों में उचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

इस बीच, प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलाने और गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी देखी जा रही है। लोग घरों में हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल कर रहे हैं। ठंड के इस दौर ने बच्चों की स्कूल छुट्टियों को भी बढ़ा दिया है। कई जिलों में प्रशासन ने स्कूलों का समय बदल दिया है ताकि बच्चों को सुबह की ठंड से बचाया जा सके।

Releated Posts

राजस्थान में पहली बार होगा ऐसा काम पट्टा बनवाने के लिए लोगों को नहीं लगाने पड़ेंगे JDA के चक्करः

पट्टा बनवाने के लिए लोगों को जेडीए के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के…

ByByNews DeskMar 12, 2025

कृतज्ञ नागरिकों ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धाजंली

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर नागरिकों द्वारा गांधी पार्क से प्रातः प्रभात फेरी निकाली…

ByByNews DeskJan 31, 2025

खजराना पुलिस ने 72 घंटे में सुलझाया अंधे कत्ल का मामला, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। खजराना पुलिस ने फिनिक्स मॉल बाईपास सर्विस रोड पर हुई हत्या की गुत्थी को महज 72 घंटे…

ByByNews DeskJan 30, 2025

मोनी अमावस्या पर बाबा भूतनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

इंदौर। राऊ रंगवासा क्षेत्र के समीप स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर में मोनी अमावस्या के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं का…

ByByNews DeskJan 30, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top