हाथरस में एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सादाबाद बस स्टैंड से एक कार में बनी लोहे की ट्रंक से डेढ़ लाख रुपये की जाली करेंसी बरामद की। पकड़े गए चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ये आरोपी जनता को 6 महीने में निवेश राशि का डबल करने का प्रलोभन देते थे, और जब पीड़ितों ने अपना डबल पैसा मांगा, तो आरोपी खुद को एसटीएफ बताकर धमकी देते थे।
एसटीएफ आगरा के निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा ने बताया कि देवेंद्र कुमार, दीपक, मनीष और अर्जुन गौतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इनके पास से 150000 रुपये की नकली करेंसी, 200000 रुपये नकद, एक कार, लोहे की ट्रंक और 99 ग्राम वजनी पीली धातु की चेन भी बरामद हुई है।
इस मामले में बिहार के दो पीड़ित अनिल कुमार नायक और राम उदगार पासवान ने आरोपियों से संपर्क किया था, जिन्होंने उन्हें आलू के व्यापार के नाम पर पैसा निवेश करने का लालच दिया था। करीब 7-8 महीने पहले पीड़ितों ने 175000 रुपये और 3 महीने पहले 100000 रुपये निवेश किए थे। जब उन्होंने अपना डबल पैसा मांगा, तो आरोपी उनका पैसा लेकर एसटीएफ का हवाला देते हुए उन्हें धमकाने लगे।
आरोपियों को एसटीएफ ने दबिश देकर पकड़ा और उनके पास से जाली करेंसी बरामद की।