नागौर पुलिस ने ऑनलाइन पेमेंट का झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है। यह कार्रवाई नागौर एसपी नारायण टोगस के निर्देशन में पुलिस थाना कोतवाली, नागौर की टीम ने की।
घटना का विवरण:
5 फरवरी को दोपहर 3 बजे, नागौर जिले के डेह रोड चौराहे स्थित “लुणाराम कच्छावा किराणा एंड जनरल स्टोर” पर एक अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की काली स्कॉर्पियो कार से पहुंचा। उसने दुकानदार के भाई को किराने के सामान की एक लिस्ट दी और उसे पैक कराकर गाड़ी की डिग्गी में रखने के लिए कहा। जब सामान रख दिया गया, तो उसने कहा कि वह ऑनलाइन पेमेंट करेगा, लेकिन उसका फोन गाड़ी में रह गया है। फोन लेने के बहाने वह गाड़ी में बैठा और तेजी से भाग गया।
दुकानदार वेदप्रकाश पुत्र वासुदेव माली ने इस घटना की शिकायत पुलिस थाना कोतवाली, नागौर में दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और 10 फरवरी को आरोपी निपू सिंह उर्फ विक्रम सिंह (पुत्र गोविंद सिंह राजपूत, उम्र 25 वर्ष, निवासी बाढसर, थाना साण्डवा, जिला चुरू) को सीकर से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस ठगी के मुख्य आरोपी कमलकिशोर की तलाश अभी जारी है।
पुलिस की अपील:
नागौर पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस प्रकार के धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से लेन-देन करने से पहले उसकी पहचान की पुष्टि करें और ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर सामान देने से बचें।
पुलिस जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।