प्रदेश के सबसे बडे औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन से गुजरने वाले एकमात्र नेशनल हाईवे 105 में जाम लगना आम सी बात हो गई है । बीबीएन के तहत नेशनल हाईवे 105 बद्दी – नालागढ़ पर गाडियां घण्टों जाम में फंसी रहती है । सडकें छोटी है और ट्रकों,ट्रालों,कारों,बाईकों की संख्या की प्रतिदिन आवाजाही बहुत ज्यादा है जिसके कारण यहां पर रहने वाले लोग और उद्योगपतियों को खासी परेशानियों का सामना हर रोज करना पडता है । लोग अपने कामों से जाम के कारण घण्टों देरी से पहुंचते है । और इस जाम के कारण आये दिन होने वाली सडक
दुर्घटनाओं ने तो कईयों के घरों के चिराग भी बुझा दिएं है । आपको बता दें कि नेशनल हाईवे 105 बद्दी – नालागढ़ को फोरलेन करने का अभी कार्य कई सालों से चला हुआ है लेकिन अभी फोरलेन का कार्य पूरा नहीं हो पाया है जिसके चलते जगह-जगह सड़क की हालत खस्ता है और सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे पड़े हुए हैं और यहां पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा गड्डों को भी भरा नहीं जा रहा है जिसके चलते लोग परेशान हैं। बीबीएन के लोग सरकार से सडकों को चोडा करने की कई सालों से मांग कर रहें है लेकिन सरकार और विभाग इनकी समस्या को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है । हालांकि सरकारी दावे तो बहुत है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है । स्थानीय संजीव कुमार सिंह का कहना है जिस तरह औद्योगिक क्षेत्र में सडकों का विकास होना चाहिए था वह नहीं हुआ है लोगों का कहना है कि सडकें चोडी और फॉर लेन का निर्माण कार्य जल्द पुरा होनी चाहिए तब जाकर कहीं जाम की समस्या से निपटा जा सकता है ।
Satish Jain patrakar marudhara Prime News District Head Solan Himachal sa