• Home
  • Elections
  • औरंगाबाद: जिले में महिलाओं का बढ़ा 10 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग परसेंटेज

औरंगाबाद: जिले में महिलाओं का बढ़ा 10 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग परसेंटेज

राष्ट्रीय मतदाता दिवस औरंगाबाद समाहरणालय के नगर भवन परिसर में जिला पदाधिकारी- सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के द्वारा संयुक्त रूप से स्काउट एंड गाइड के बच्चों एवं विभिन्न स्कूल के छात्र–छात्राओं एवं ग्रामीणों के बीच हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इसका शुभारंभ जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारीयों द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर एवं बिहार राज्य गीत गायन से किया गया। तत्पश्चात 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता दिवस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के द्वारा मतदाता को जागरूक करने के लिए वीडियो के माध्यम से संदेश भी सुनाया गया।

जिला पदाधिकारी ने मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा बताए गए चुनाव के महत्वपूर्ण सुझावों को अमल करने की सलाह दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 5 साल पर चुनाव होते हैं, अभी हाल ही में लोकसभा का चुनाव संपन्न हुआ। इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है। जब भी चुनाव होता है उसमें कई लोग की भूमिका अहम होती है। उनमें सबसे बड़ी अहम भूमिका मतदाताओं की होती है। आप लोग वोट नहीं करेंगे तब इलेक्शन नहीं होगा, आप जब वोट करेंगे तब ही लोकतंत्र जिंदा रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला का वोटिंग प्रतिशत थोड़ा कम रहता है। इस बार लोकसभा का चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम लोगों ने काफी प्रयास किया तो वोटिंग प्रतिशत थोड़ा बढा।

उन्होंने महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में 10% से ज्यादा वोटिंग परसेंटेज महिलाओं का बढा। उन्होंने कहा कि हमें अपने छात्र एवं छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आगे करना होगा। सरकार की ऐसी व्यवस्था की है कि एक साल पहले आप अपना वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। खुद मोबाइल ऐप के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं जिसे बीएलओ पास करते हैं, बीएलओ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है, वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं। उन्होंने सभी बच्चों को जिनका उम्र 18 साल होने वाला है मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए आवेदन देने को कहा। उन्होंने जिले में महिलाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु आगे आने को कहा। उन्होंने बताया कि राज्य में महिलाओं का औसतन लिंगानुपात 926 है जबकि हमारे जिले का 902 है जो चिंता की विषय है। हमें महिलाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु आगे लाना होगा। जिला पदाधिकारी द्वारा खासकर जिले की बेटियों से अनुरोध किया गया कि जैसे ही आपका उम्र 18 साल हो मतदाता सूची में नाम अवश्य दर्ज करायें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज हम लोग यहां इकट्ठा हुए हैं। आप लोगों को संदेश देने के लिए की मतदान कितना महत्वपूर्ण है। हमारा लोकतंत्र में मतदान का बहुत बड़ा ही महत्व रहा है। औरंगाबाद जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है। यहां स्वच्छ मतदान करना उतना ही ज्यादा चुनौती है। उसके बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा औरंगाबाद जिला में निष्पक्ष मतदान कराया जाता है। उन्होंने सभी लोगों से मतदान जरूर करने का अपील किया की जब भी कोई विधानसभा, लोकसभा, पंचायत या पेैक्स चुनाव हो आप अपना मतदान अवश्य करें यह आपका अधिकार है। उन्होंने वहां उपस्थित 18 वर्षों से कम उम्र के छात्र एवं छात्राओं को होने वाला विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाकर मतदान अवश्य करने का सलाह दिए।

इस अवसर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उपविकास आयुक्त अभयेन्द्र मोहन सिंह, सदर एसडीएम संतन कुमार सिंह, बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी, वरीय उप समाहर्ता मेराज जमील, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली आदि मौजूद रहे।

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Releated Posts

फिर अटक गई सुनीता विलियम्स की वापसीः

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी एक बार फिर से अटक गई है।…

ByByNews DeskMar 17, 2025

राजस्थान बीजेपी संगठन चुनाव: 16 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा

राजस्थान-बीजेपी संगठन चुनाव बीकानेर देहात में श्याम पंचारिया, श्रीगंगानगर में शरण पाल सिंह मान, हनुमानगढ़ में प्रमोद डेलू,…

ByByNews DeskJan 28, 2025

पूर्व सांसद ने आवासीय कार्यालय पर किया झंडोत्तोलन लोगों को दी बधाई।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर औरंगाबाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह अपने आवासीय कार्यालय सिंह कोठी…

ByByNews DeskJan 28, 2025

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर युवा शक्ति संगठन द्वारा निकाली तिरंगा रैली

युवा शक्ति संगठन द्वारा 76 वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली दोपहर…

ByByNews DeskJan 27, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top