• Home
  • Sports
  • कहारी में एकदिवसीय जिलास्तरीय ग्रामीण बॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतियोगिता में 45 टीमों ने लिया भाग

कहारी में एकदिवसीय जिलास्तरीय ग्रामीण बॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतियोगिता में 45 टीमों ने लिया भाग

डूंगरपुर। जिले के पंचायत समिति दोवड़ा के ग्राम पंचायत कहारी में भेड माता नवयुवक मंडल कहारी डोलवर की ओर से एकदिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को कहारी खेल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता में कुल 45 टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आसपुर गजेन्द्रसिंह खरोडिया, अध्यक्षता कहारी सरपंच तथा आसपुर विधायक प्रत्याशी एवं कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राकेश रोत, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक उपाध्यक्ष आसपुर मोतीसिंह, एकलव्य संस्थान के अध्यक्ष अरुण परमार, सहायक विकास अधिकारी प्रकाश अहारी, राणा पुंजा संस्थान सदस्य मनोज परमार, सेवानिवृत्त कस्टम अधिकारी हरीश रोत, पूर्व सरपंच दुर्गा देवी, गौरव यादव, वीरमल रोत, हरीश रोत, कमलेश अहारी, प्रवीण परमार, पंचायत समिति सदस्य प्रवीण गमेती, पांतली सरपंच राजेश परमार, जीवराज परमार पुनाली, उपसरपंच ओड़वाडिया भाविक ननोमा ने प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथी गजेन्द्रसिंह खरोडिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए खेल की महत्ता के बारे में बताया और क्षेत्र के युवाओं को फिट रहने के प्रति संवेदनशील रहने को कहा। उन्होंने गांवों में छिपी प्रतिभाओं को प्रतियोगिताओं के माध्यम से मंच प्रदान करने के लिए आयोजनकर्ता राकेश रोत की प्रशंसा की। विशिष्ठ अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि पढने लिखने के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने से व्यक्ति में छीपी हूई प्रतिभा बाहर आती है जिससे उसका भविष्य तय किया जा सकता है। साथ ही युवाओं में सामाजिक एकता का भाव भी पैदा होता है।
आयोजनकर्ता एवं टूर्नामेंट की अध्यक्षता कर रहे सरपंच राकेश रोत ने कहा कि जिलास्तरीय ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण खिलाड़ियों को खोजकर आगे लाना, उनकी प्रतिभाओं को तराशना, उन्हें प्रोत्साहित करना तथा आमजन में खेल भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेलो के माध्यम से करियर बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से शरीर भी स्वस्थ रहता हैं। खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को 10 हजार एवं उपविजेता टीम को 5 हजार नकद पारितोषिक एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु टीमों का रजिस्ट्रेशन रविवार प्रातः 10:00 बजे तक कहारी खेल मैदान में हुआ जिसमें 45 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। प्रतियोगिता में सर्व समाज के खिलाड़ीयों ने भाग लिया।

डूंगरपुर ..मरुधरा प्राइम न्यूज़ राजू रेडवाल

Releated Posts

श्रावस्ती में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

    आप को बता दे पूरी खबर उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के जगत जीत इंटर कालेज…

ByByNews DeskJan 28, 2025

जिला क्रिकेट महाकुंभ सह गौरव उत्सव में भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह होगे शामिल

औरंगाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में कराए जा रहे सीनियर लीग मैच आखिरी पड़ाव में है इसको…

ByByNews DeskJan 28, 2025

“शूटर मनु भाकर के मामा-नानी का निधन, हरियाणा में कार ने मारी स्कूटी को टक्कर”

चरखी दादरी : हरियाणा की मशहूर शूटर मनु भाकर के लिए आज का दिन बेहद दुखद रहा। उनके…

ByByNews DeskJan 20, 2025

अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप आज से: भारत ने जीता था पहला टाइटल, इस बार 16 टीमें मैदान में

अंडर-19 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप आज से शुरू हो गया है, और भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक…

ByByNews DeskJan 18, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top