कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी की कलम से
बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बने गांव गांव में इसाई मिशनरी चर्च आखीर कौन व किसकी शह पर बने चर्च कौन करवा रहा गरिब आदिवासी को धर्म परिवर्तन?
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों प्रोटेन्टेस्ट ईसाई मिशनरी का बोल बाला हे कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों अवैध रूप से ईसाई मिशनरी के चर्च बने हुए हैं जहां हर रविवार को जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के आदिवासियों को बुलाकर इन चर्चों में धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है! बांसवाडा जिले में प्रशासन व कुशलगढ़ में प्रषासन पुरी तरह कुंभकर्णी नींद क्यों सोया है! सनातन व हिंदु वादी संगठन भी क्यों मुक दर्शक बनें हुए हैं? चाहें सरकार केंद्र की हो या राजस्थान की भाजपा सरकार इन दोनों की सरकारों की कथनी और करनी में कुछ तों अंतर दिखाई देता नजर आ रहा है! जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में बगता धर्मांतरण दोनों सरकारों के माथे पर कंल्क का टिका नजर आ रहा है भाजपा के नेता भले ही हिन्दू धर्म व सनातन का भले ही ढिंढोरा पिटे पर सबके सब चुपचाप तमाशा देख रहे हैं वहीं हिन्दू वादी संगठन भी सब कुछ देख कर मुक दर्शक बनें हुए हैं? राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के दरोबडीया, बस्सी के खेड़ली,चोखवाडा के पिपलोन कुंडीया छोटी सरवा के जनप्रतिनिधि के गांव बावलिया पाडा सातलिया के सुरवन खजुरा कोटडा बिजोरी सहित कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक गांवों में अवैध रूप से ईसाई मिशनरी चर्च बने इनकी स्विक्रती किसने दी यह जांच का विषय है जब इन जगहों पर अवैध ईसाई मिशनरी चर्च बने तब स्थानीय पंचायत पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य पटवारी किस बिल में कुंभकर्णी नींद सोए थे? कहीं ना कहीं मौन स्वीकृति तो नही देखना यह होगा कि अब केन्द्र सरकार व राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन व उपखंड प्रषासन व हिन्दू वादी संगठन इस क्या ध्यान देते हैं या नहीं या राजनीतिक दल राजनीतिक रोटियां सेंकने में मश्गूल है या हिन्दू वादी संगठन अपनी डफ़ली अपना राग अलाप ने में यह तो वक्त ही बताएगा?
कुशलगढ़ में ईसाई मिशनरी चर्चों की अवैध निर्माण पर सवाल उठे, धर्मांतरण की कड़ी आलोचना
Releated Posts
गिरी में वीर शिरोमणि राव कुपाजी राठौड़ की मूर्ति अनावरण हुआ
ब्यावर जिला गिरी वीर शिरोमणि राव कुपा जी राठौड की गौरवशाली स्मृति में उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष…
वीर शिरोमणि राव कुपाजी राठौड़ की मूर्ति अनावरण 19 मार्च को
ब्यावर जिला गिरी वीर शिरोमणि राव कुपा जी राठौड की गौरवशाली स्मृति में उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष…
65 लाख रूपये से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक कंटेनर सहित दो गिरफ्तारः
सुश्री गीता रानी थानाधिकारी पुलिस थाना छापर के नेतृत्व में 16 मार्च को नाकाबन्दी मेघा हाईवे रणधीसर चौकी…
ट्रेक्टर से टक्कर मार कर हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तारः
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि पुलिस थाना हमीरवास पर 2 मार्च को पिड़ित बलवान जाट निवासी…