कैथल: एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला ने कैथल में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्साइज विभाग के ATO को ₹1,40,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई चीका निवासी ऋषिपाल सिंह की शिकायत पर की गई, जिसमें ATO पर एक मामले में कागजात बदलने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट (XEN, इरिगेशन, कैथल) की निगरानी में पूरी रेड को अंजाम दिया गया।