• Home
  • Orissa
  • कौन हैं Sajda Pathan और Ananya Shanbhag, जिनकी फिल्म Anuja ने बनाई ऑस्कर में जगह

कौन हैं Sajda Pathan और Ananya Shanbhag, जिनकी फिल्म Anuja ने बनाई ऑस्कर में जगह

Who is Sajda Pathan-Ananya Shanbhag: 97वें ऑस्कर अवार्ड में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है। सिनेमा से जुड़े लोगों और फैंस को इस अवॉर्ड फंक्शन का बेसब्री से इंतजार है। 2 मार्च 2025 को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 97वें ऑस्कर अवार्ड का ऐलान होने वाला है। ऑस्कर की शार्ट फिल्म ‘अनुजा’ भी इस बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड है। इस फिल्म में सजदा पठान और अनन्या शानबाग ने अहम रोल अदा किया है। लोग इन दोनों के बारे में जानना चाहते हैं कि ये कौन हैं? आइए जानते हैं इनके बारे में…

कौन हैं अनन्या शानबाग और सजदा पठान?

फिल्म ‘अनुजा’ से चर्चा में आने वाली सजदा पठान की बात करें तो सजदा पठान दिल्ली के ‘सलाम बालक ट्रस्ट’ की रहने वाली हैं। सजदा पठान महज 9 साल की हैं और अपने किरदार से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में हैं। ना सिर्फ फिल्म ‘अनुजा’ बल्कि रियल लाइफ में भी सजदा पठान एक चाइल्ड लेबर थीं। हालांकि, बचपन में ही सजदा को दिल्ली के ‘सलाम बालक ट्रस्ट’ ने रेस्क्यू कर लिया था। सजदा इसी संस्था के जरिए अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रही हैं। ना सिर्फ ‘अनुजा’ बल्कि इसके पहले सजदा 2 घंटे की फीचर फिल्म ‘द ब्रैड’ में भी नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top