इंदौर। खजराना पुलिस ने फिनिक्स मॉल बाईपास सर्विस रोड पर हुई हत्या की गुत्थी को महज 72 घंटे में सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 800 से अधिक संदिग्ध ऑटो चालकों से पूछताछ के बाद शातिर आरोपी देवेंद्र बोरासी को धर दबोचा।
शराब के नशे में दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी देवेंद्र बोरासी (28), निवासी परदेशीपुरा, इंदौर ने मृतक प्रभात नारायण चतुर्वेदी (59), निवासी स्वास्थ्य नगर, सुखलिया के साथ शराब पी थी। नशे की हालत में उसने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया।
हत्या के बाद गांव भागने की फिराक में था आरोपी
घटना के बाद से आरोपी पंधाना, जिला खंडवा भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से बचने की कोशिश में आरोपी गिर पड़ा, जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए।
तकनीकी साक्ष्यों से मिली कामयाबी
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव के नेतृत्व में विशेष टीमें बनाई गईं। सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर ऑटो रिक्शा की पहचान कर उसे जब्त कर लिया गया।
खजराना पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ा है