खाजूवाला, 7 फरवरी (मरूधरा प्राइम न्यूज, सुखदेव सिंह) – खाजूवाला में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे एक 3 वर्षीय बच्ची कोमल घर से बिना बताए निकल गई और लापता हो गई। बच्ची अनाज मंडी के पीछे, गायत्री पब्लिक स्कूल के पास मिली, जहां स्थानीय लोगों ने खाजूवाला पुलिस को सूचना दी।
हेड कांस्टेबल धारा सिंह और महिला कांस्टेबल नगीना मौके पर पहुंचे और बच्ची को पुलिस थाने लाया गया। बच्ची बहुत छोटी होने के कारण अपने घर का पता नहीं बता पाई, जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया।
बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई, जिससे कई कॉल आने लगे। एक व्यक्ति ने मुंबई से फोन कर बच्ची को पहचानने की सूचना दी, जबकि एक अन्य कॉल से पुष्टि हुई कि बच्ची तावणिया कॉलोनी की निवासी है।
पुलिस की तत्परता और सोशल मीडिया के सही उपयोग से बच्ची के परिजन पुलिस थाने पहुंचे और सकुशल कोमल को अपने साथ ले गए। परिवार ने खाजूवाला पुलिस और सोशल मीडिया की भूमिका की सराहना की और आभार व्यक्त किय|