औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के चक्का मार्ग पर खुले में वह रहा सीवरेज का पानी राहगीरों से लेकर वाहन चालकों और यहां रह रहे लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है, सड़क के बीचों बीच वह रहे सीवरेज के गंदे पानी के चलते यहां स्थित गोगा मैडी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है, बता दें कि शहर के इस मुख्य मार्ग पर शहर के नामी स्कूल को जाने के लिए स्कूली बच्चों से लेकर गांव मलपुर, चक्का मल्टीनेशनल कंपनियों को जाने के लिए लोग इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं परंतु इस मार्ग पर हर जगह जगह गंदगी फैली हुई है और सड़क मार्ग जगह-जगह सड़क मार्ग पर गढ़े होने के चलते जाम लग रहा है, स्थानीय निवासी सड़क सुरक्षा अवेयरनेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इसके बारे में विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया परंतु अभी तक इस पर कोई भी करवाई संबंधित विभाग नहीं की गई या एक बड़ा का हैरानी का विषय है शहर के सभी सड़क मार्गों की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है जिसके चलते लोग अपने घरों तक कैद हो गए हैं हर जगह जाम ही जाम पूरे शहर में हर समय लग रहा है इसका मुख्य कारण शहर की सड़क सही ना होना है उन्होंने है संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि शहर की सड़कों की हालात जल्द से जल्द सुधारी जाए ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके वही दूसरी और ग्राम बासी दिलीप चौधरी, भाग सिंह चौधरी, मनोज कुमार, हेमराज, ज्योति, हेमलता, इत्यादि लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि इस सड़क मार्ग पर खुले में बह रहे सीवरेज और जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर टूटे मार्ग को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। नगर निगम बद्दी के सहायक अभियंता राजेश चौधरी ने बताया कि खुले में बह रहे सीवरेज के पानी की शिकायत उनके पास पहुंची है, इसके बारे में ठेकेदार को ठीक करने के निर्देश दे दिए हैं।
बद्दी/ 29/ जनवरी सतीश जैन