कालाहांडी जिला थुआमूल रामपुर ब्लॉक का नाकरुंडी के पास एक 407 गाड़ी संतुलन खोकर पलट गया l घटनास्थल पर एक की मौत हो गई और सात घायल हुए l सूत्रों के मुताबक शुक्रबार साम को ये दुर्घटना हुआ था l मृतक है केलुआ गांव का जलधर बाग (63) है l केलुआ गांव के घायल लोगों को जिला मुख्य हॉस्पिटल मैं भर्ती किया गया है l जलधर बाग चावल लाने के लिए 407 गाड़ी से जाकर वापस आ रहे थे और ये दुर्घटना हुआ l दुर्घटना की खबर पाकर थुआमूल रामपुर पुलिस घटनास्थल पर आकर तड़न्त चला रहा है l
मरुधर प्राइम न्यूज़ – मनोज ओड़िशा