झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। पुलिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ जेल से रिमांड पर पुलिस उसे लेकर आ रही थी, इसी दरम्यान पलामू में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अमन साहू ने की भागने की कोशिश की इसी क्रम में पुलिस की बंदूक छीन भी फायर कर दिया। अमन साहू की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में अमन साहू मारा गया।
(मरुधरा प्राइम न्युज) झारखंड:-