राजधानी जयपुर के अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास पुष्पराज पेट्रोल पंप के समीप आज सुबह करीब 5 बजे एक भीषण हादसा हुआ। एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर में अचानक आग लगने के बाद धमाका हो गया। धमाके की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

घटना इतनी भयानक थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक झुलसे हुए लोगों को एसएमएस अस्पताल और आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पहले एसएमएस अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया और फिर घटना स्थल का दौरा किया। पुलिस और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।