गोंडा (रिपोर्टर – दिनेश कुमार ओझा): पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत थाना खरगूपुर पुलिस ने आबकारी अधिनियम से जुड़े 97 माल मुकदमाती का सकुशल विनिष्टीकरण कराया। इस कार्रवाई का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत और क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय द्वारा किया गया।
आज दिनांक 06 फरवरी 2025 को थाना खरगूपुर पुलिस ने स्थानीय थाना प्रांगण में आबकारी अधिनियम से संबंधित 97 जब्त माल को नष्ट किया। विनिष्टीकरण की इस प्रक्रिया में क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय और आबकारी निरीक्षक वंदना केशरवानी की उपस्थिति रही।
विनिष्टीकरण की प्रक्रिया:
थाना परिसर में एक गड्ढा खुदवाकर जब्त किए गए माल का निस्तारण किया गया। इस दौरान पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की पूरी निगरानी की ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और नियमों के तहत हो।
कार्यवाही के दौरान मौजूद अधिकारी एवं पुलिसकर्मी:
✔ प्रभारी निरीक्षक (प्र0नि0) खरगूपुर: कमलाकांत त्रिपाठी
✔ वरिष्ठ उपनिरीक्षक (व0उ0नि0): पंकज कुमार
✔ उपनिरीक्षक (उ0नि0): चन्द्रदीप मिश्रा
✔ उपनिरीक्षक (उ0नि0): अखिलेश यादव
✔ हेड मुंशी (हे0मु0): सुशील कुमार गौतम
✔ हेड कांस्टेबल (हे0का0): शिवशंकर सोनकर
‘ऑपरेशन क्लीन’ का उद्देश्य:
जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों और अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गोंडा के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के विभिन्न थानों में जब्त किए गए अवैध शराब और अन्य माल मुकदमाती का विधिवत निस्तारण किया जा रहा है।
इस तरह की कार्यवाही से अवैध कारोबारियों और अपराधियों पर सख्त संदेश जाता है कि पुलिस प्रशासन किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा। थाना खरगूपुर पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है।