• Home
  • Crime
  • गोंडा: प्रवेश पत्र लेने पहुंचे छात्र की प्रबंधक ने की पिटाई, पीड़ित ने थाने में दी शिकायत

गोंडा: प्रवेश पत्र लेने पहुंचे छात्र की प्रबंधक ने की पिटाई, पीड़ित ने थाने में दी शिकायत

गोंडा जिले के धानेपुर क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में परीक्षा प्रवेश पत्र लेने गए छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। छात्र ने कॉलेज प्रबंधक पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है और इस संबंध में धानेपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।

मामला पीएस इंटर कॉलेज, रुद्रगढ़ नौसी का है, जहां इंटरमीडिएट का छात्र सुखराम वर्मा, पुत्र जगन्नाथ वर्मा निवासी गांव सपहा, थाना धानेपुर, परीक्षा प्रवेश पत्र लेने गया था। पीड़ित छात्र का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक हंस राज वर्मा, पुत्र खैरा प्रसाद वर्मा ने प्रवेश पत्र देने से इनकार कर दिया और पहले बकाया फीस भरने को कहा। सुखराम का कहना है कि उसने भुगतान करने की बात कही और जब वह जेब से रुपये निकाल रहा था, तो अचानक लड़खड़ाकर मेज पर झुक गया। इसी बात पर प्रबंधक ने गुस्से में आकर उसे हॉकी से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

छात्र ने यह भी दावा किया कि स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और घटना की पूरी रिकॉर्डिंग देखी जा सकती है।

इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय का कहना है कि अभी तक इस घटना की कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन शिकायत मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी ओर, प्रबंधक हंस राज वर्मा ने अपने बचाव में कहा कि छात्र ने फीस नहीं भरी थी और जब उसने प्रवेश पत्र मांगा, तो वह मेज पर रखा पैसा उठाकर भागने की कोशिश करने लगा। प्रबंधक के अनुसार, छात्र ने बदतमीजी की थी, लेकिन उन्होंने उसके साथ कोई मारपीट नहीं की।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है, और सच्चाई क्या है, यह जांच के बाद ही सामने आएगा।

Releated Posts

फिरोती मांगने के मामलें मे हिस्ट्रीशटर आरोपी को किया गिरफ्तारः

जय एसपी जय यादव ने बताया कि 7 जनवरी को इलियास खां पुत्र हनीफ खां कायमखानी उम्र 28…

ByByNews DeskMar 17, 2025

छोटे भाई की हत्या कर फिर थाने पहुंचकर किया सरेंडरः

बीती रात को बड़े भाई ने सरिए से हमला कर छोटे भाई की हत्या कर दी। वारदात के…

ByByNews DeskMar 12, 2025

बालरवा गांव में पिकअप से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने पिता पुत्र गिरफ्तारः

पुलिस ने रास्ता निकालने को लेकर विवाद में गत दिनों बालरवा गांव में पिकअप से कुचलकर एक व्यक्ति…

ByByNews DeskMar 12, 2025

परीक्षा देकर लौट रही नाबालिग के साथ पब्लिक पार्क के Toilet में रेप की कोशिश

राजधानी जयपुर के सार्वजनिक पार्क में 16 साल की किशोरी के साथ रेप की कोशिश का मामला सामने…

ByByNews DeskMar 12, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top