औद्योगिक नगर बद्दी में ग्लोरियस पब्लिक स्कूल नजदीक हाउसिंग बोर्ड फेस एक का शुभारंभ नगर निगम की आयुक्त एवं बीबीएनडीए की सीईओ सोनाक्षी सिंह तोमर ने किया। तोमर ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया और अपने संबोधन में शुभकामनाएं देते हुए स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सोनाक्षी सिंह तोमर ने कहा कि स्कूल हमारे देश का भविष्य तय करते हैं और इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र ही हमारा व देश का भविष्य हैं। बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए अब नवीनतम तकनीकें निजी स्कूल इस्तेमाल कर रहे हैं। हमें आशा है कि यह स्कूल इस तरह में बच्चों की सारी उम्मीदें पूरी होंगी और परिजन खुशी से अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे। उन्होंने इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों, प्रबंधकों व अन्य मौजूद लोगाें को बधाई दी। स्कूल की निदेशक सोनिया मेहता ने कहा कि यह क्षेत्र का पहला एआई एकीकृत स्कूल है। स्कूल की सह संस्थापक वंसिता शर्मा ने स्कूल के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि स्कूल समग्र उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है। मूल्य आधारित शिक्षा, स्मार्ट बुनियादी ढांचा, नेतृत्व कार्यक्रम और स्केटिंग जैसी खेल सुविधाएं हैं। इस अवसर पर गुलशन मेहता, विधि चंद राणा, सुमित सिंगला, सोनिया मेहता, वंशिता शर्मा, संजीव कौशल, हरभजन ठाकुर, हरनेक, गुरमीत कुंडल्स, रामबली, राजेश जिंदल, हरनेक, कृष्ण कौशल, एकता राणा, अंजना , अनुराधा, रेशु सिंगला, पूनम भंडारी, सोनिया चौधरी, निक्की सिंह, खनक मेहता, यानेश मेहता, पिंकी जिंदल, सुमन जिंदल सहित अन्य मौजूद रहे
मरुधरा प्राइम न्यूज बद्दी सतीश जैन