76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निर्मल चिंतामणि स्कूल बरोटीवाला में वार्षिक उत्सव एवं बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया गया । जिसमें पाइन ग्रोव स्कूल के डायरेक्टर कैप्टन ऐ जे सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने हिमाचल वासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्कूली छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई तीनों सेनाओं की अलग अलग प्रकार की धुनों की कंठी मुक्त प्रशंसा की तथा स्कूल प्रबध्ंन एवं समस्त अध्यापकों द्वारा तैयार करवाई गई प्रस्तुतियों की सराहना की एवं उन्हें शुभकामनाएं दी । स्कूल ट्रस्ट संचालक संदीप मनी, प्रधानाचार्य वर्षा पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी प्रेड में 303 छात्र एवं 30 अध्यापकों ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे यूको बैंक प्रबंधक राजीव आर्य, बरोटीवाला पंचायत के पूर्व प्रधान रामरतन चौधरी, गणपति स्टील ट्यूब के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक गर्ग ने भी बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित किया ।
बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी कार्यक्रम में तीनों सेनाएं एक साथ मिलकर मार्च धुन बजाते हैं और ड्रूमर्स काॅल का प्रदर्शन होता है । इसके अलावा बच्चों द्वारा 26 धुन बजाई गई । बीटिंग द रिट्रीट की शुरुआत बिगुल पर फन फेयर धुन के साथ हुई । इसके बाद समारोह में मास बैंड वीर सैनिक गीत और पाइप्स बैंड तथा ड्रम्स बैंड 6 धुन बजाई गई । केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 3 धुन बजाई गई और एयरफोर्स का बैंड 4 धुन प्ले पर बजाया गया । इसके बाद नेवी फोर्स की 4 धुन बजाई गई और अंत में आर्मी बैंड की 3 धुन बजाई गई । सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा के साथ सारे धुन का समापन हुआ । इस अवसर पर वर्षा, ज्योति, धनी राम, मनोज, बीना, नेहा, सुषमा, रोहित, व्यापार मंडल प्रधान जसवंत राय, सोनू उप प्रधान आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
बद्दी 28 जनवरी सतीश जैन