चूरू जिले में मानव तस्करी विरोधी यूनिट (AHTU) ने विशेष अभियान के तहत सरदारशहर में एक 14 वर्षीय नाबालिग बालक को बालश्रम से मुक्त कराया।
एसपी जय यादव ने दी जानकारी
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय, जयपुर एवं बीकानेर रेंज के निर्देशानुसार PAN-INDIA विशेष अभियान के तहत की गई। इस अभियान के अंतर्गत एएचटीयू चूरू की टीम, पुलिस थाना सरदारशहर और बाल कल्याण अधिकारी की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली।
तहसील कार्यालय के पास टी स्टॉल पर कर रहा था बालश्रम
टीम ने 10 फरवरी को तहसील कार्यालय के सामने स्थित नौरंग टी स्टॉल पर छापा मारा, जहां एक नाबालिग बालक ग्राहकों को चाय परोसने और जूठे बर्तन धोने का कार्य कर रहा था। पुलिस टीम ने तुरंत बालक को रेस्क्यू कर बालश्रम से मुक्त कराया और उसे बाल कल्याण समिति, चूरू के समक्ष पेश किया।
बालक को पिता को सौंपा, दुकान मालिक पर केस दर्ज
बाल कल्याण समिति ने बालक और उसके परिजनों को भविष्य में बालश्रम न कराने और शिक्षा दिलाने के लिए समझाइश दी। पुनर्वास की प्रक्रिया के तहत बालक को उसके पिता के सुपुर्द किया गया।
वहीं, पुलिस ने बाल श्रम अधिनियम के तहत नौरंग टी स्टॉल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।