जयपुर: राजस्थान सरकार ने पिंकसिटी जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट और जयगढ़ फोर्ट को रोपवे से जोड़ने की योजना बनाई है। पर्यटन विभाग ने इसके लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है, और जल्द ही यह परियोजना धरातल पर दिखाई देगी। यह रोपवे लगभग 6.5 किलोमीटर लंबा होगा और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा बनाया जाएगा।
पर्यटन को मिलेगी नई दिशा
अक्टूबर से अप्रैल तक के पर्यटन पीक सीजन में आमेर, नाहरगढ़ और जयगढ़ फोर्ट पर लाखों देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। मौजूदा समय में इन स्थानों पर पहुंचने के लिए ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या है, जिसके चलते पर्यटक अक्सर असुविधा का सामना करते हैं। नए रोपवे की कनेक्टिविटी से पर्यटक समय और ट्रैफिक से बचते हुए एडवेंचर टूरिज्म का भी आनंद ले सकेंगे। रोपवे की यह योजना दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पर्यटन स्थलों पर भ्रमण करना और अधिक सुविधाजनक बनाएगी। रोपवे परियोजना पर्यटन स्थलों की पहुंच में सुधार करेगी और प्रदेश में पर्यटन की छवि को बढ़ावा देगी। पर्यटन आयुक्त वीपी सिंह ने बताया कि यह परियोजना पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर संचालित होगी। रोपवे के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रक्रिया पूरी होते ही जिला प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस नई सुविधा से जयपुर के किलों और महलों की खूबसूरती को देखने के लिए पर्यटकों का अनुभव और बेहतर होगा।