फागी उपखंड के ग्राम सांवल में बालाजी सोनी अस्पताल द्वारा निशुल्क सामान्य रोग और नेत्र चिकित्सा शिविर का पोस्टर विमोचन किया गया। शिविर प्रभारी बनवारी यादव मंडोर ने बताया कि सोमवार दिनांक 10 मार्च को सांवल में शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें डाक्टर कपिल यादव, पीयूष गुप्ता केम्प में सेवायें देंगे पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में जौहरी लाल, सुनिल बैरवा रामस्वरूप, उपेंद्र और ग्राम वासी उपस्थित रहे
िशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का पोस्टर विमोचन