जयपुर पुलिस ने एमडी ड्रग की सप्लाई करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी से शहर के चाय-पान की थड़ियों पर युवाओं को ड्रग सप्लाई कर रहे थे। करणी विहार थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 8.79 ग्राम एमडी ड्रग और 17,000 रुपये बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी जगदीश विश्नोई (33) और मनोहर विश्नोई (25) मूल रूप से बाड़मेर, सेडवा के रहने वाले हैं और जयपुर के एकता नगर एफ-ब्लॉक गांधीपथ में रह रहे थे। पूछताछ में पता चला कि दोनों बाड़मेर के धोरीमन्ना से राहुल विश्नोई से एमडी ड्रग खरीदकर जयपुर में सप्लाई कर रहे थे। दोनों के खिलाफ पहले भी ड्रग तस्करी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं और जयपुर में किन-किन जगहों पर ड्रग सप्लाई की जा रही थी।