जयपुर वेडिंग प्लानर्स IT रेड 20 करोड़ नकद क्रिप्टो नेक्सस: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वेडिंग प्लानर्स पर छापेमारी की। इस अभियान में 20 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण जब्त किए गए, जबकि तीन क्रिप्टो वॉलेट भी फ्रीज किए गए। यह छापेमारी 24 दिसंबर 2024 को हुई, जिसमें हवाला नेटवर्क और क्रिप्टोकरेंसी के अवैध लेनदेन का बड़ा खुलासा हुआ है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यह पहली बार है जब जयपुर में आयकर विभाग ने क्रिप्टो वॉलेट के माध्यम से अवैध धन को ट्रैक किया है। छानबीन में पाया गया कि वेडिंग प्लानर्स अपने ग्राहकों से नकद में प्राप्त धनराशि को हवाला नेटवर्क के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में बदलते थे। इसके बाद इस धन को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर ट्रांसफर कर दिया जाता था। इस कार्रवाई में 20 से अधिक वेडिंग प्लानर्स के ठिकानों पर छापे मारे गए। अधिकारियों ने स्टेबलकॉइन और बिटकॉइन से जुड़े कई गुप्त खाते भी बरामद किए। इनमें से दो स्थानीय प्लेटफार्मों से जुड़े थे, जबकि एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के जरिए संचालित हो रहा था। आयकर अधिकारियों ने यह भी पाया कि यह नेटवर्क केवल वेडिंग प्लानर्स तक ही सीमित नहीं था। इसमें कैटरर्स, होटल व्यवसायी, फूल विक्रेता और अन्य सज्जाकार भी शामिल थे। बिना दस्तावेज वाले धन को हवाला नेटवर्क से क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर ट्रांसफर किया जाता था। विभाग को छानबीन के दौरान व्हाट्सएप चैट्स, स्प्रेडशीट्स और ईमेल्स के जरिए लेनदेन का पता चला। आयकर विभाग का मानना है कि यह मामला अभी शुरुआत है और इसके तार दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों से भी जुड़े हो सकते हैं।
जयपुर: वेडिंग प्लानर्स पर IT रेड में 20 करोड़ नकद और क्रिप्टो नेक्सस का खुलासा
Releated Posts
देवली में हुए सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का खुलासा यमुनानगर हरियाणा निवासी मुख्य सरगना शार्प शूटर जसदीप उर्फ दीप गिरफ्तारः
घटना 20 दिसंबर 2024 को पिड़ित संतोष कुमार पुत्र शक्ति सिंह उर्फ सिंगा कंजर उम्र 40 वर्ष निवासी…
गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर पुलिस पर फायरिंग कर हो रहा था फरारः
झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। पुलिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ जेल से…
जयपुर से दिल्ली जा रही गैस से भरे टैंकर का हादसा, अचानक डिवाइडर से टकराने के बाद मची अफरा-तफरी
राजधानी जयपुर में बीते 20 दिसंबर 2024 को हुए गैस टैंकर अग्निकांड हुआ था। इस घटना के बाद…
रुड़की फायरिंग मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चेंपियन न्यायिक हिरासत में भेजे गए, गुर्जर समाज का कोर्ट के बाहर हंगामा
रुड़की में फायरिंग मामले में दबंग पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चेंपियन को आज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत…