अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में सरकार की लापरवाही और कुशासन के कारण सड़कों की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि शहरों और गांवों में जर्जर सड़कों के कारण हादसों की संख्या बढ़ रही है, जिससे निर्दोष लोगों की जान जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार केवल खोखले वादे कर रही है और जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
जनता इस समस्या से त्रस्त है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। टूटी-फूटी सड़कों ने न केवल आवागमन को मुश्किल बना दिया है, बल्कि यह आम जनता की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुकी हैं।
हरियाणा से हरदेव सिंह की रिपोर्ट।