दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के किनारे से शराब की दो अवैध दुकानों सहित करीब तीन दर्जन ढाबे-थड़ियां हटाई
दौसा, 22 जनवरी। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में प्रशासन ने मंगलवार को बांदीकुई एवं बसवा उपखण्ड क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के किनारे बने अवैध प्रतिष्ठानों को हटाने की काईवाई की। इस दौरान शराब की दो अवैध दुकानों सहित करीब तीन दर्जन ढांचे हटाए गए।
बांदीकुई उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के किनारे वैध आवंटन के बगैर खाने के ढाबे, चाय की थड़ियां एवं अन्य निर्माण कर व्यावसायिक गतिविधियां करना अनुमत नहीं है। बांदीकुई एवं बसवा उपखण्ड क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे किनारे ऎसे ढांचे बनाकर अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने की जानकारी सामने आने पर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार अवैध प्रतिष्ठानों को हटाने की कार्यवाही की गई। उपखण्ड प्रशासन ने पुलिस एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मिलकर मंगलवार सुबह 10 बजे अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही शुरु की, जो शाम तक चली। इस दौरान बांदीकुई उपखण्ड क्षेत्र में करीब 20 से अधिक एवं बसवा उपखण्ड क्षेत्र में 12 अवैध खाने के ढाबे, चाय की थड़ियां एवं अन्य ढांचों को हटाने की कार्यवाही की गई। श्यामसिंह पुरा गांव में एक्सप्रेस-वे की निर्धारित सीमा से करीब 15 मीटर दूर गोदाम बनाकर शराब की अवैध दुकान तथा देलाड़ी में लगभग 25 मीटर दूर शराब की दुकान संचालित की जा रही थी, जिन्हें ध्वस्त किया गया।
कार्यवाही के दौरान बांदीकुई पुलिस उपाधीक्षक रोहिताश देवन्दा, बांदीकुई तहसीलदार राजेश सैनी, बसवा तहसीलदार, बांदीकुई एवं कोलवा थानाधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी तथा पुलिस जवान उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि गत 8 जनवरी को जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एक्सप्रेस-वे के किनारे खाने के ढाबे, चाय की थड़ियां एवं अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के कारण हाइवे पर वाहनों के खड़े रहने से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका पर चर्चा कर कार्यवाही का निर्णय लिया गया था।