जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में जिला प्रमुख बालवीर छी
ल्लर की अध्यक्षता में हुई बैठक जबरदस्त हंगामा हुआ बैठक में कांग्रेस पार्षद वह जिला प्रमुख के बीच बहस बाजी होती रही बैठक से जिला प्रमुख ने पत्रकारों को खड़े होकर बाहर जाने को कहा
वही एक पार्षद ने कलेक्टर एसपी की नहीं आने की शिकायत की जिस पर जिला प्रमुख ने परिषद के सीईओ से कहा कि दोनों को नोटिस दो वहीं महिला पार्षद ने कहा कि हम तो समोसे खाने आए हैं दे दो
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में पार्षद जगदीश जाटव ने कहा कलेक्टर और एसपी आते ही नहीं है और पिछली मीटिंग में भी नहीं आए उनके आने के बिना भी काम नहीं होते हैं फिर मीटिंग का कोई मतलब नहीं है कुछ देर तक जिला प्रमुख और जाटव जाटव के बीच में बहस बाजी होती रही आखिर में जिला प्रमुख ने सीईओ से कहां की दोनों को नोटिस भेजो
इस पर पार्षद ने कहा पिछली बार भी नोटिस दिया था उसका क्या हुआ इसके बाद जिला प्रमुख ने जगदीश जाटव को कह दिया कि तेरी जरूरत आज नहीं कल कितना ही जोर लगा ले तुमने तो पहले ही खूब जोर लगा लिया और अब आगे भी लगा लेना
अफसर नहीं आते तो समोसे दे दो
रामगढ़ के प्रधान ने कहा जिला प्रमुख तो डेपुटेशन पर गए हैं आगे वापस आ जाएंगे इसके अलावा पार्षद संदीप फौलाद पुरिया और जिला प्रमुख के बीच विकास के कामों को लेकर बहस हुई इसी बीच में महिला पार्षद मौसमी ने कह दिया
कि अफसर नहीं आते हैं तो समोसे दे दो हम तो समोसे खाने आए हैं मुंडावर के विधायक ललित यादव ने
विकास के कामों को बिना भेदभाव करने को कहा
अलवर राजस्थान ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार यादव