जय बालाजी झंडा मंडल गांव सातल खेड़ी के तत्वाधान में बालाजी झंडा फेरी की वार्षिक पूर्णाहुति पर समस्त ग्राम वासीयो के सहयोग से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बालाजी झंडा मंडल सदस्य चन्द्र प्रकाश , बाबू प्रजापति,आदित्य गुर्जर, सागर ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को बालाजी के मंदिर से भजन कीर्तन करते हुए झंडा की फेरी लगाई जाती है जिनकी वार्षिक पूर्णाहुति 26 जनवरी को रात बालाजी मंदिर पर संगीतमय भगवान सत्यनारायण की कथा का वाचन पंडित सत्यनारायण शर्मा ने एक से बढ़कर भजन करते हुए भगवान की कथा का महत्व समझाया। 27 जनवरी को सुबह 10:00 बजे बालाजी के झंडे की भव्य शोभायात्रा निकली गई जिसमें आकर्षण का केंद्र श्रीराम,लक्ष्मण,सीता और हनुमान की जीवंत झांकी रही डीजे की धुन पर गांव की महिलायें बड़ी संख्या में सम्मिलित हुई ।शोभायात्रा बालाजी मंदिर से शुरू हुई जो दुर्जनपुरा रोड,मुख्य सड़क होते हुए वापस बालाजी मंदिर पहुंची जहां हवन पूर्णाहुति कर महाआरती की गई उसके पश्चात प्रसाद वितरण की गई इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री राकेश वर्मा, रामदयाल चोपदार,गिरिराज गुर्जर, आनंद गहलोत, जगदीश प्रजापति,विष्णु गुर्जर,भोला गुर्जर,विजय, लोकेश सेन आदि ग्रामवासी सम्मिलित हुए।
सातलखेड़ी
मांगीलाल चारण