शहर की न्यूट टाऊन कालोनी में अब लोगों को घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। बददी के निकट झाडमाजरी निवासी कोमल ठाकुर ने यहां पर अपना सात्व आयुर्वेदिक क्लिनिक खोला है। नोबल वल्फेयर सोसाईटी के अध्यक्ष गुरमेल सिंह चौधरी ने इस औषधालय का विधिवत शुभारंभ किया और डाक्टर व उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। चौधरी ने कहा कि आजकल के युवाओं को सरकारी नौकरी के पीछे भेजने की बजाय स्वरोजगार अपनाने की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होने कहा कि आशा है कि इस क्लिनिक के खुलने से न्यू टाऊन के आसपास के लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी। उन्होने चिकित्सकों से आहवान किया कि वो प्रवासी मजदूरों को कम दाम में उचित सलाह व दवा दें क्योंकि आज अगर बददी का नाम है तो उसके विकास में प्रवासी समाज का बहुत ज्यादा योगदान है। इस अवसर पर ठाकुर अमर सिंह पम्मी, विजय ठाकुर, अरुण ठाकुर, दीपक वर्मा, बलबीर सिंह ठाकुर, जसविंद्र ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं न्यू टाऊन कालोनी के अध्यक्ष शांति गौतम व कविता गौतम ने भी नए खुले क्लिनिक के संचालकों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।
मरुधरा प्राइम न्यूज बद्दी सतीश जैन