बूंदी : एक दिल दहला देने वाली घटना में झूला झूलते समय एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब झूले को गोल-गोल घुमाने के दौरान रस्सी में बल पड़ गया और बच्ची की गर्दन उसमें फंस गई। यह घटना परिवार और स्थानीय लोगों को सदमे में डाल गई है। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा घर के आंगन में झूला झूलते समय हुआ। बच्ची झूले पर खेल रही थी, और झूला तेज गति से गोल-गोल घुमाया जा रहा था। इसी दौरान रस्सी में बल पड़ गया और बच्ची की गर्दन उसमें फंस गई। परिवार ने तुरंत उसे फंदे से निकालने का प्रयास किया और अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्यों का कहना है कि यह घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। बच्ची खेल-खेल में झूला झूल रही थी, लेकिन रस्सी की स्थिति पर ध्यान नहीं दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इसे एक दुखद दुर्घटना बताया है। प्राथमिक जांच में पाया गया कि झूले की रस्सी काफी पुरानी और कमजोर थी, जिससे उसमें बल पड़ गया और यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना ने क्षेत्र में गहरा शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बच्चों के झूलों और खेल उपकरणों की नियमित जांच करें और उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। मृतक बच्ची का परिवार गहरे शोक में है। आसपास के लोग परिवार के साथ संवेदना व्यक्त कर रहे हैं और इस हादसे को भुला पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है।
झूला झूलते समय दर्दनाक हादसा, बच्ची की रस्सी में फंसने से मौत
Releated Posts
गिरी में वीर शिरोमणि राव कुपाजी राठौड़ की मूर्ति अनावरण हुआ
ब्यावर जिला गिरी वीर शिरोमणि राव कुपा जी राठौड की गौरवशाली स्मृति में उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष…
वीर शिरोमणि राव कुपाजी राठौड़ की मूर्ति अनावरण 19 मार्च को
ब्यावर जिला गिरी वीर शिरोमणि राव कुपा जी राठौड की गौरवशाली स्मृति में उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष…
65 लाख रूपये से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक कंटेनर सहित दो गिरफ्तारः
सुश्री गीता रानी थानाधिकारी पुलिस थाना छापर के नेतृत्व में 16 मार्च को नाकाबन्दी मेघा हाईवे रणधीसर चौकी…
ट्रेक्टर से टक्कर मार कर हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तारः
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि पुलिस थाना हमीरवास पर 2 मार्च को पिड़ित बलवान जाट निवासी…