सरदारशहर में ऑटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया व टूटी फूटी सड़कों के खिलाफ डेढ़ घंटे तक चक्का जाम किया। वही सुबह ऑटो चालकों ने तकरीबन सुबह 9:00 बजे रेडियो बाबू की हवेली के पास चालको ने अपने टेंपो आडे तिरछे लगा कर सड़क को जाम कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज गणपत राम जी मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाया। वही बता दें सरदारशहर
विकास मंच के सुप्रीमों एडवोकेट राजेंद्र सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में ऑटो चालकों ने टूटी सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर कच्चा बस स्टैंड से मुख्य सड़क पर डेढ़ घंटे तक चक्का जाम किया। नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी ने मजिस्ट्रेट कोठी से रेलवे
स्टेशन तक की सड़कों का तत्काल पेचवर्क करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि नई सड़क के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। राजेंद्र राजपुरोहित ने कहा वादे पर अमल न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं मौके पर थाना अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुई वार्ता के बाद धरना समाप्त हुआ।
सुनील कुमार सोनी सरदारशहर