चूरू की दूधवाखारा पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर बुधवार देर रात एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक पंजाब नंबर के ट्रक से 2 किलो 70 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। ट्रक में कच्चे पपीते भरे हुए थे, जिनकी आड़ में अफीम की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने बुधवार देर रात एनएच-52 पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक पंजाब नंबर के ट्रक से 2 किलो 70 ग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 10 लाख 35 हजार रुपए है। पुलिस ने मौके से ट्रक ड्राइवर बलविंदर सिंह (48) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हनुमानगढ़ के पीलीबंगा का रहने वाला है।
सुनील कुमार सोनी