श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र में सिसवारा चौराहे पर ट्रांसफॉर्मर पर फाल्ट सही करते समय प्राइवेट लाइनमैन बिजली आने से गंभीर रूप से झुलस गया था। आनन-फानन में लाइनमैन को इलाज के लिए गिलौला से लखनऊ रेफर किया गया था। वही लखनऊ में इलाज के दौरान प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई। वहीं परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है
दरअसल गिलौला थाना क्षेत्र के सिसवारा चौराहे पर बिजली के पोल पर लगे ट्रांसफॉर्मर में कोई फाल्ट आ गया था। जिसे सही करने के लिए प्राइवेट लाइनमैन मातवर यादव(28) वर्ष निवासी पुरुषोत्तमपुर बिजली के पोल पर चढ़ा था। जैसे ही वह फाल्ट को सही कर रहा था तभी अचानक से शटडाउन के बावजूद बिजली आ गई। जिसके चलते लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया। वही आनन फानन में निजी लाइनमैन को इलाज के लिए सीएचसी गिलौला पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। वही महीने भर बाद लखनऊ में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं इस मामले में परिवार के लोगों ने जांच की मांग की है।
वहीं मां ने बताया कि एक महीने में हमने बेटे के इलाज के लिए दो बीघे खेत बेच दिया और ₹500000 लाख रूपये लगा दिया। बेटा एक्सपायर हो गया अब उनके तीन बच्चे और पत्नी कहां जाएं। आप है कि बिजली विभाग में इस दौरान उनसे हाल-चाल तक नहीं पूछा। बिजली विभाग के लोग मौके से फरार हो गए।