चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि पुलिस थाना हमीरवास पर 2 मार्च को पिड़ित बलवान जाट निवासी जसवन्तपुरा थाना हमीरवास ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई की 1 मार्च को रात्री करीब 11:00 पीएम पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चला कर मेरे भाई सरजीत व सोमवीर निवासी लिलावठी के टक्कर मारी जिससे मौका पर मेरे भाई सरजीत की मृत्यु हो गई। व सोमवीर घायल हो गया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच रामनारायण हेड कांस्टेबल द्वारा शुरू की गई। वही पुलिस ने घटना को गंभीरता को देखते हुये। घटना में मृतक सरजीत पुत्र बीरसिह जाट उम्र 26 साल निवासी जसवन्तपुरा पुलिस थाना हमीरवास जिला चूरू व सोमवीर के टक्कर मारने वाले ट्रेक्टर की तलाश करने
के लिए जयकुमार भादू के नेतृत्व मे टीम गठीत की गई। गठीत टीम द्वारा अथक प्रयास कर घटना का खुलासा करते हुये आरोपी राकेश कुमार द्वारा रजिशवंश मृतक सरजीत व मजरूब सोमवीर के जान से मारने के उददेश्य से ट्रैक्टर से टक्कर मार कर एक्सीडेंट का रूप देने कि कोशीश कि गयी। आरोपी राकेश कुमार पुत्र दीपाराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी नीमा पुलिस थाना हमीरवास जिला
चूरू को दस्तयाब कर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया। मामलें की घटना में प्रयुक्त वाहन स्वराज ट्रैक्टर के बारे में आरोपी से पूछताछ जारी है।
(मरुधरा प्राइम न्यूज़) सुनील सोनी चुरु:-